Header Ads

Blogger Blog Website ko Customize Kaise Kare , How To Customize Blogger Blog Website

Blogger Blog Website ko Customize Kaise Kre , How To Customize Blogger Blog Website



हम बड़ी मेहनत  से  से Blog या Website बनाते है , और मेहनत करके अच्छे - अच्छे Post लिखते है , फिर भी Traffice नहीं आता , इसका यही कारण है, की हमारा ब्लॉग दिखने में अच्छा नहीं लगता। जैसे मान लेते है हमे एक Phone खरीदना है, दुकान बाला हमे एक Oppo का  Phone दिखता है और  बोलता है इसके अंदर i Phone है  तो क्या हम मान लेंगे। बिलकुल यही हमारे Blog के साथ में हो रहा है। 

blogger-blog-website-ko-customize-kaise-kare-how-to-customize-blogger-blog-website

तो चलिए जानते है ,अपने Blogger Blog Website ko Customize kaise kre 

सबसे पहले हमे अपने Blog की Theme change करनी होगी , ज्यादातर नये Blogger difault Theme ही रहने देते है। ऐसा नहीं करना चाहिए हमे Theme बाहर से लेके Upload करनी चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे बाहर से मतलब पैसे लगेंगे , तो ऐसा नहीं है हमे बाहर से Free में भी Theme  मिल जाती है। 

Free Theme कैसे Download करे 


आप अपने Computer के किसी भी Browser में best free blogger  responsive template search करो। अब आप सोच रहे होंगे responsive का क्या मतलब है ,resposive इसलिए जैसी Theme हमे Computer और Desktop में दिखती है। बैसी  ही हमे Phone में भी दिखे ,आप को जो Theme अच्छी लगे बो Download कर लो। Download करने में हमे Theme की zip file मिलेगी। Zip file को आप अपने Computer में save कर लो। Save करने के बाद आप उस zip file को Extract कर लो ,extract करने के बाद चाहो तो आप बाकि file delete कर दो। 

अपने Blog में Theme कैसे Upload करे    

1 . अब आप को जाना है अपने Blog में , और फिर Theme बाले Button पर click करना है। यंहा पर आपको right site में Backup and Restore का button दिखेगा उस पर click करो। यंहा पर आप  को Choose file का option मिलेगा , इस पर  click करो और जो zip file आप ने extract की थी।  उस XML file को upload कर दो ,और save Theme कर दो। अब आप की Theme save हो गयी है , अब आप view Blog कर के देख लो , अगर नहीं दिख रही है तो आप एक बार अपने Blog को Refresh करो।  ये था Theme upload करने का पहला तरीका ,अब मैं आप को Theme upload करने का दूसरा तरीका बताता हूँ।

blogger-blog-website-ko-customize-kaise-kare-how-to-customize-blogger-blog-website




2 . फिर आप को Theme पर click करना है और फिर Edit HTML पर click करना है। यंहा पर आप को अपने Html का पूरा code नजर आएगा ,आपको इसे अपने Keybord से ( ctrl -A ) press करके all select करना है। और delete कर देना है। अब आप को जाना है अपने Computer में और जो zip file आप ने Download की थी उसी file का HTML code आप को पूरा copy करना है , और यंहा पर paste कर देना है। 

दोस्तों इस post में हमने सीखा  Blogger Blog Website ko Customize Kaise Kare , How To Customize Blogger Blog Website अगर आपके मन में  इससे related कोई question है तो आप हमसे नीचे comment में पूछ सकते है। 

धन्यबाद  

authorमेरा नाम शोभित सिंह है मैं उत्तर प्रदेश भारत का निवाशी हूँ। मैं एक पैशनेट Blogger हूँ मुझे नई - नई technology के बारे में सीखना और लोगो को सिखाना दोनों बेहद पसन्द है।
Learn More →

8 comments: