Blogger me Sociel Follow buttons kaise lagaye ? How to insert Sociel Follow buttons in Blogger ?
Blogger me Sociel Follow buttons kaise lagaye ? How to insert Sociel Follow buttons in Blogger ?
दोस्तों अगर आपको नहीं मालूम तो हम आपको बता देते है। आज के time में लोग अपने Followers बढ़ाने क्या - क्या कर रहे है। आप tiktok , vmate इत्यादि के videoes तो देखते ही होंगे , देखो लोग followers बढ़ाने के लिए क्या कर रहे है।
इसी तरह हम भी अपने Blog या Website में follow buttons लगाकर अपने site के Traffic से followers बड़ा सकते है। बस आपको अपने Blog या Website में follow buttons लगाने होंगे।
Blogger में follow buttons कैसे लगाए ?
चलिए अब हम आपको बता देते है। Addthis के नाम से एक website है जो हमे Free में sociel follow buttons लगाने देती है। हम यंहा पर Blogger में sociel follow buttons लगाने की बात कर रहे है। अगर आप Wordpress में sociel follow buttons लगाना चाहते है तो आपको wordpress में बहोत सारे sociel follow buttons के plugins मिलेंगे।
1 . सबसे पहले आप अपने phone या computer के किसी भी browser में Addthis.com search करिये और addthis की officiel website पर click करिये।
2 . अब यंहा पर आपसे आपका account बनाने के लिए बोलेगा। अगर आपके पास पहले से account है तो आप username और password डाल कर log in कर सकते है। यंहा पर आपको Google का option दिखेगा इस पर click करिये। अब ये आपसे आपके Gmail account के लिए पूछेगा की आप किस gmail account से addthis का account बनाना चाहते है।
अगर आपके पास एक ही gmail account है तो हो सकता है ये आपसे न पूछे। आपको जिस भी gmail से account बनाना हो आप select कर लीजिये।
3 . अब आपके सामने एक नया page open होगा। यंहा पर आपसे आपका gmail address और country के लिए पूछेगा। आप अपने हिसाब से select कर लीजिये और Register पर click करिये।
4 . अब फिर आपके शामे एक नया page open होगा। यंहा पर आपसे आपके ( Tool ) के लिए पूछेगा तो आप Follow buttons पर click कीजिये।
5 . अब फिर से एक नया page open होगा। यंहा पर आपसे आपके follow buttons के ( total type ) के लिए पूछेगा। आप को जंहा पर भी follow buttons लगाने है। आप select कर लीजिये और continue पर click कीजिये।
6 . फिर से आपके सामने एक नया page open होगा। यंहा पर आपको अपने follow buttons की settings करनी है। सबसे पहले आपसे आपके ( sharing services ) के लिए पूछेगा। यंहा पर आपको जिस भी sociel midia पर follow कराना है। आप अपने हिसाब से select कर लीजिये।
7 . दूसरे option पर आपसे आपके follow buttons के ( disign ) के लिए पूछेगा। यंहा पर आप ( Lebel ) पर 1000 डाल दीजिये , इससे आपको फायदा ये होगा। आपके visiters को 1000 followers दिखाई देंगे या आप अपने हिसाब से set कर लीजिये। नीचे ( color ) बाले option में आप color अपने हिसाब से select कर लीजिये या फिर difalt ही रहने दीजिये।
8 . तीसरे option में आपसे आपके follow buttons के ( position ) के लिए पूछेगा। सबसे ऊपर आपसे पूछेगा आप follow buttons खा पर दिखाना चाहते है। नीचे आप Hide भी कर सकते है। आप अपने हिसाब से select कर लीजिये।
9 . चौथे option में आपको Hide और Show का option मिलता है। अगर आपको कही पर Hide करना है तो आप कर सकते हो या फिर इसे आप difalt ही रहने दे। अब आप Active Tool पर click कीजिये।
10 . अब आपके सामने एक नया page open होगा। यंहा पर ये लोग हमे एक ( code ) देते है जिसे हमे अपने Blog के html में pest करना होता है। आप इस code को copy कर लीजिये।
11 . अब आपको जाना है अपने Blog में और ( Theme ) पर click करना है। theme पर click करने के बाद आप ( Edit HTML ) पर click करिये। Edit HTML पर click करने के बाद आपके सामने आपके Blog की ( coding ) open होगी। आप coding में एक enter करिये अब आप के सामने एक search बार खुल जायेगा।
यंहा पर आप ( Head ) search कीजिये। Head search करने के बाद आप head के सामने एक enter करिये और जो ( code ) आपने copy किया था उसे यंहा pest कर दीजिये और save theme कर दीजिये।
अब आपके follow buttons add हो गए है। आप अपने Blog को एक बार Refresh कीजिये और अपने follow buttons को check कीजिये।
दोस्तों इस post में हमने सीखा Blogger me Sociel Follow buttons kaise lagaye ? How to insert Sociel Follow buttons in Blogger ? अगर आपके मन में इससे related कोई question है तो आप हमसे नीचे comment में पूछ सकते है।
धन्यवाद
मेरा नाम शोभित सिंह है मैं उत्तर प्रदेश भारत का निवाशी हूँ। मैं एक पैशनेट Blogger हूँ मुझे नई - नई technology के बारे में सीखना और लोगो को सिखाना दोनों बेहद पसन्द है।
Learn More →
Nice article keep it up
ReplyDeleteI got these template you can use on your blogger
Free Download premium eventify blogger template
Download maxseo blogger template
schema blogger template free download
premium templates Download for your website