VISA CARD , MASTER CARD AUR RU PAY CARD ME KYA ANTAR HAI , AUR VISA CARD , MASTER CARD AUR RU PAY CARD KAM KAISE KARTA HAI ? WHAT IS THE DIFFERENCE BETWEEN VISA CARD , MASTER CARD AND RU PAY CARD , HOW TO WORKS VISA CARD , MASTER CARD AND RU PAY CARD ?
VISA CARD , MASTER CARD AUR RU PAY CARD ME KYA ANTAR HAI , AUR VISA CARD , MASTER CARD AUR RU PAY CARD KAM KAISE KARTA HAI ? WHAT IS THE DIFFERENCE BETWEEN VISA CARD , MASTER CARD AND RU PAY CARD , HOW TO WORKS VISA CARD , MASTER CARD AND RU PAY CARD ?
दोस्तों जब हम Bank से Debid card और Credit card बनबाते है तो आपने देखा होगा Banks हमे Visa card , Master card और Ru pay card के logo के साथ में देता है। दोस्तों जब हम कोई trangation इत्यादि करते है तो Debid card और Credit card के पीछे इन तीनो ( visa card , master card और ru pay card ) companys का उपयोग किया जाता है।
Visa card , Master card aur Ru card kam kaise karta hai ?
दोस्तों हम आपको बता देते है Visa card और Master card दुनिया की सारी Banks से मिलकर और Ru pay card India की सारी Banks से मिलकर काम करता है। जब हम कोई भी trangation करते है तो हमारी request पहले इन तीनो ( visa card , master card और ru pay card ) companys के पास जाती है। फिर ये companys हमारे Banks के Debid card और Credit card के नंबर के जरिये हमारे account को check करती है और हमारे account में पैसे मिलने पर हमारे Bank के जरिये OTP ( one time password ) हमारे mobile नंबर भेजती है। हम जैसे ही OTP डालते है बैसे ही हमारा trangation successful हो जाता है। ये companys trangation के रिकार्ड को अपने पास रख लेती है हमारे Banks को दिखाने के लिए और जिसे हम पैसे भेजते है उसे ये companys दूसरे दिन पैसे भेजती है।
Visa card और Master card पूरी दुनिया की सारी Banks से मिलकर काम करती है। जैसे हम मान लेते है हमे Amazone से कुछ खरीदना है। ( Amazone एक विदेश की company है ) तो हमे visa card से पैसा transfer करना है , जैसे ही हम Amazone में अपना visa card नंबर डालेंगे और request भेजेंगे बैसे ही Amazone visa card की company के पास request भेजेगी। फिर visa card बाले हमारे card नंबर के जरिये हमारे Bank को request भेजेंगे और बोलेंगे भाई इस account के mobile नंबर पर OTP ( one time password ) भेज दो। इस account का मालिक Amazone को इतने पैसे भेजना चाहता है। अब हम जैसे ही OTP entar करेंगे हमारा trangation successful हो जायेगा।
Visa cart , Master card aur Ru pay card me kya antar hai ?
Visa card aur Master card
दोस्तों हम आपको बता देते है Visa card और Master card ये दोनों U . S . की companys है। Visa card और Master card दोनों लगभग same ही तरीके से काम करते है। इन दोनों cards के जरिये हम दुनिया की किसी भी company को घर में बैठ कर पैसे भेज सकते है और ये दोनों ( visa card और master card ) companys कही भी पैसा भेजने का 1 से 2 % Tax लेती है।
Visa card और Master card पूरी दुनिया की सारी Banks से मिलकर काम करती है। जैसे हम मान लेते है हमे Amazone से कुछ खरीदना है। ( Amazone एक विदेश की company है ) तो हमे visa card से पैसा transfer करना है , जैसे ही हम Amazone में अपना visa card नंबर डालेंगे और request भेजेंगे बैसे ही Amazone visa card की company के पास request भेजेगी। फिर visa card बाले हमारे card नंबर के जरिये हमारे Bank को request भेजेंगे और बोलेंगे भाई इस account के mobile नंबर पर OTP ( one time password ) भेज दो। इस account का मालिक Amazone को इतने पैसे भेजना चाहता है। अब हम जैसे ही OTP entar करेंगे हमारा trangation successful हो जायेगा।
otp article link
Ru Pay card
दोस्तों Ru pay card India की ही एक company है ये Indian Goverment NPCI ( National Payment Corporation of India ) के तहत बनायी गयी है। दोस्तों India के ही अंदर trangations करने के लिए हमे विदेश request भेजनी पड़े और अपने account की जानकारी उनके साथ share करनी पड़े इसी बात को ध्यान में रखते हुए Indian Goverment ने Ru Pay card बनाया है। बाकी ये ( Ru pay card ) भी visa card और master card की तरह ही काम करता है बस इससे India के बाहर पैसे नहीं भेज सकते है।
NPCI ( National Payment Corporation of India ) kya hai ?
दोस्तों जितने भी Payments India के अंदर होते है चाहे वो Debid card और Credit card से हो या Banks से हो सबका लेखा - जोखा Indian Goverment मतलब NPCI ( National Payment Corporation of India ) रखती है।
दोस्तों इस post में हमने सीखा VISA CARD , MASTER CARD AUR RU PAY CARD ME KYA ANTAR HAI , AUR VISA CARD , MASTER CARD AUR RU PAY CARD KAM KAISE KARTA HAI ? WHAT IS THE DIFFERENCE BETWEEN VISA CARD , MASTER CARD AND RU PAY CARD , HOW TO WORKS VISA CARD , MASTER CARD AND RU PAY CARD ? अगर आपके मन में इससे related कोई question है तो आप हमसे नीचे comment में पूछ सकते है।
धन्यवाद
मेरा नाम शोभित सिंह है मैं उत्तर प्रदेश भारत का निवाशी हूँ। मैं एक पैशनेट Blogger हूँ मुझे नई - नई technology के बारे में सीखना और लोगो को सिखाना दोनों बेहद पसन्द है।
Learn More →
Post a Comment