AFFILIATE MARKETING KYA HAI AUR AFFILIATE MARKETING KAISE KARE ? WHAT IS AFFILIATE MARKETING AND HOW TO MAKE AFFILIATE MARKETING ?
AFFILIATE MARKETING KYA HAI AUR AFFILIATE MARKETING KAISE KARE ? WHAT IS AFFILIATE MARKETING AND HOW TO MAKE AFFILIATE MARKETING ?
Affiliate marketing क्या है ?
दोस्तों affiliate marketing में हमे किसी दूसरे के product को promote करके बेचना होता है। इसके बदले में हमे कुछ कमीशन मिल जाता है। Affiliate marketing में तीन party काम करती है पहली party बो जिसका product हम promote करते है , दूसरी party बो जो product को promote करती है और तीसरी party बो जो product को खरीदती है।
जैसे हम मान लेते है हमारे friend ने कोई product बनाया अब बो product कोई खरीद नहीं रहा है , तो हम उसके promoter बन जायेंगे और जब कोई व्यक्ति हमारे promostion से उस product को खरीदेगा तो हमे हमारे friend की तरफ से कुछ कमीशन मिल जायेगा।
दोस्तों affiliate marketing करने के लिए बहोत सी websites है जैसे Amazone , Flipkart इत्यादि। Affiliate marketing करने के लिए हमे इन websites पर account बनाना होता है और इनसे product का link लेना होता है। इस link को हमे अपने Blog , Youtube channel , Facebook page , Istragram page इत्यादि पर share करना होता है और जब कोई व्यक्ति इस link के जरिये 24 घंटे के अंदर कोई product खरीदता है तो हमे कमीशन मिलता है।
Amazone पर account या phone बनाये ?
1 . सबसे पहले आप अपने computer या phone के किसी भी browser में amazone.in search करिये और Amazone की officiel website पर click कीजिये। अगर आप phone से amazone account बना रहे है तो desktop page select कर लीजिये।
2 . अब आप Amazone page के सबसे नीचे आइये और तीसरे ( make money with us ) बाले opstion के नीचे ( become an affiliate ) बाले opstion पर click कीजिये।
3 . Click करते ही आपके सामने एक नया page open होगा। यंहा पर आपको दो opstions मिलेंगे अगर आपके पास amazone account पहले से है तो आप log in कर सकते है या फिर आप ( join now for free ) पर click कीजिये।
4 . अब आपके सामने एक नया page open होगा। यंहा पर आपको ( create your amazone account ) पर click करना है
5 . फिर से आपके सामने एक नया page open होगा। यंहा पर आपको अपना name , gmail address और 6 अंक का मजबूत password डालना है और create your amazone account पर click करना है।
6 . फिर आपके सामने एक नया page open होगा। यंहा पर आपसे ( verify email address ) के लिए बोलेगा। आप देख लीजिये जो gmail address आपने यंहा पर दिया था उस gmail address पर amazone की तरफ से एक ( otp ) code आ गया होगा। उसे यंहा पर डालकर verify पर click कीजिये।
7 . अब फिर से आपके सामने एक नया page open होगा। यंहा पर आपको 11 steps भरने है।
1 . Payee name - अपना नाम
2 . Address line 1 - अपने village + post का नाम
3 . Address line 2 - अपने ब्लाक का नाम
4 . Address line 3 - अपनी तहसील का नाम
5 . City - अपने जिले का नाम
6 . State , province of region - अपने राज्य का नाम
7 . Postal code - अपना लोकल पिन नम्बर
8 . Country - अपने देश का नाम
9 . Phone number - अपना चालू मोबाईल नम्बर
10 . Who is the main contact for this account ? - अगर आप इसी address पर पैसे मगाना चाहते है तो आप पहले opstion पर click कीजिये।
11 . For U . S . tax purposes , are you a U . S . person ? - अगर आप U . S . में रहते है तो Yes या India में रहते है तो No पर click कीजिये और next पर click कीजिये।
8 . अब आपके सामने एक नया page open होगा। यंहा पर आपको 2 opstions मिलेंगे। पहला opstion Blog , Youtube , Facebook page इत्यादि और दूसरा opstion Android aap के लिए है। अगर आप Blog के लिए account बना रहे है तो आप पहले बाले opstion में अपने Blog का URL link copy करके डाल लीजिये और Add पर click कीजिये। यंहा पर आप और भी Blogs का URL link add कर सकते है। अब आप next पर click कीजिये।
9 . अब फिर से आपके सामने एक नया page open होगा। यंहा पर आपको ध्यान से भरना है।
1 . Your website list - अपने Blog का URL link
2 . What are your websites or mobile apps about ? - अपने Blog की category
3 . Which of the following topics best describer your websites or mobile apps ? -
- 1 . अपने Blog की category
- 2 . अपने Blog की subcategory
4 . What type of amazone it items . do you inted to list on your websites or mobile apps ? - आप अपने Blog में किस तरह के product बेचना चाहते है select कर लीजिये।
5 . What type are your websites or mobile apps ? -
- अपने Blog की category
- अपने Blog की subcategory
6 . How do you drive traffic to your websites ? - आपके Blog पर traffic कैसे आता है आप select कर लीजिये।
7 . How do you utilize your websites and apps to generate income ? - आप income कैसे करना चाहते है select कर लीजिये।
8 . How do you usually build links ? - Blog के लिए HTML Editor
9 . How many total unique visitors do your websites and apps get per month ? - आपके Blog पर एक महीने में कितने visitors आ जाते है select कर लीजिये।
10 . What is your primary reson for joing the amazone associates program ? - आप अपने Blog के लिए Affiliate marketing क्यों करना चाहते है। आप ( to monetize my site ) select कर लीजिये।
11 . How did you hear about us ? - आपको amazone affiliate marketing के बारे में कैसे मालूम हुआ। आप ( online search ) select कर लीजिये।
12 . सबसे नीचे आपको जो characters image में दिख रहे है उनको आप Box में भर लीजिये और Finish पर click कीजिये।
10 . अब आपके सामने एक नया page open होगा। यंहा पर आपसे आपके Payment information के बारे में पूछेगा। इसे आप बाद में भी भर सकते तो आप इसे skip कर दीजिये। आपका account complit होने में 24 घंटे लग सकते है।
Amazone से किसी product की link कैसे लें ?
1 . सबसे पहले आप अपना gmail address और password डालकर log in कर लीजिये।
2 . अब आप amazone page के left side में देखिये आपको अपना ID name दिख रहा होगा। अब आप search बार में कोई भी product search कीजिये और अपने product को open कीजिये।
3 . अब आपको ऊपर left side में ( get link ) text का opstion दिख रहा होगा इस पर click लीजिये। Click करते ही आपके सामने एक popup open होगा इसमें उस product का link है जिस product को आप promote करना चाहते है। आप इस link को copy कर लीजिये।
4 . अब आप अपने Blog में जाइये और post open कीजिये। अब आप ऊपर link बाले icon पर click कीजिये और display name देकर नीचे link pest कर दीजिये और OK पर click करके post में अपने हिसाब से लगा लीजिये।
4 . अब आप अपने Blog में जाइये और post open कीजिये। अब आप ऊपर link बाले icon पर click कीजिये और display name देकर नीचे link pest कर दीजिये और OK पर click करके post में अपने हिसाब से लगा लीजिये।
अब आपका affiliate link ready है आप view Blog करके link touch करके देख लीजिये।
दोस्तों इस post में हमने सीखा AFFILIATE MARKETING KYA HAI AUR AFFILIATE MARKETING KAISE KARE ? WHAT IS AFFILIATE MARKETING AND HOW TO MAKE AFFILIATE MARKETING ? अगर आपके मन में इससे related कोई question है तो आप हमसे नीचे comment में पूछ सकते है।
धन्यवाद
मेरा नाम शोभित सिंह है मैं उत्तर प्रदेश भारत का निवाशी हूँ। मैं एक पैशनेट Blogger हूँ मुझे नई - नई technology के बारे में सीखना और लोगो को सिखाना दोनों बेहद पसन्द है।
Learn More →
Post a Comment