Header Ads

Web Hosting kya hai ? What is Web Hosting ?

Web Hosting kya hai ? What is Web Hosting ?


                                          Buy - Redmi 6pro

Website के लिए हमे किन - किन चीजों जरूरत पड़ती है ? 

दोस्तों Website चलना बहोत बड़ी बात होती है। अगर आप Website या Blog बना रहे है तो मैं आपको बता देता हूँ। आपको Website या Blog बनाने के लिए Domain , Money , Webdisign और Web Hosting की जरूरत पड़ने बाली है।

DOMAIN KAISE KHARIDE BIGROCK AUR GODADDY SE , HOW TO BUY DOMAIN BIGROCK AND GODADDY

INTERNET KYA HAI AUR INTERNET KAM KAISE KARTA HAI ? WHAT IS INTERNET AND HOW TO INTERNET WORK ?

Domain क्या है ? 


Domain हमारी Website या Blog का नाम होता है और इसी नाम से हमारी site का URL link बनता है। Domain और Hosting हम Godaddy Bigrock इत्यादि से खरीद सकते है। 

Web Hosting क्या है ?

Web Hosting हमारी site या blog का server होता है और इसे हमे खरीदना होता है , और time to time हमे इसे renew कराना होता है। जैसे हम मान लेते है हमे किसी के phone से अपने phone में गाने ट्रांसफर करने है। इसके लिए हमको chip ( memory ) की जरूरत पड़ती है। 

ठीक इसी तरह हमको अपनी site पर Data upload करने के लिए Web Hosting की जरूरत पड़ती है। जैसे Blogger हमको free का Domain और Web Hosting देता है लेकिन हम Blogger पर अपनी site के राजा नहीं हो सकते क्योकि हमारी site का Domain और Hosting , Blogger free में देता है। जब हमारी Blogger की site पर ज्यादा traffic आ जाता  site weak हो जाती है। 

अगर हम Domain और Web Hosting खरीद के site बनाते है तो हमे खुली छूट मिलती है। हम अपनी site के राजा होते है और यंहा पर कोई परेशानी होने पर हम इनसे बात भी करते है। 


Web Hosting kya hai ? What is Web Hosting ?


Web Hosting चार प्रकार की होती है-

1 .Shared Web Hosting

2 . VPN ( Virtual Private Server )  


3 . Dedicated Hosting 

4 . Cloud Web Hosting  

1 . Shared Web Hosting 

ये हमे एक ही computer ( CPU , RAM ) में Web Hosting ( memory )  देते है। जैसे हम मान लेते है। हम कहीं काम करने जा रहे है तो हमे रहने के लिए कमरे की भी जरूरत पड़ेगी और हमारे पास कमरे के भाड़े के लिए ज्यादा पैसे नहीं है , तो हमे कमरा share करना पड़ेगा। 

ठीक इसी तरह  Shared Web Hosting में हमे एक ही CPU RAM में बहोत सी sites की Hosting प्रदान करते है। Shared Hosting नए Blogger ज्यादा इस्तेमाल करते है क्योकि इनके पास ज्यादा traffic नहीं होता है। लेकिन अगर Shared Hosting site पर ज्यादा traffic आता है तो हमारी site weak हो जाती है। भूमिसे आगे change भी कर सकते है।

Shared Hosting के फायदे  

1. इस Hosting का use करना बहोत आसान होता है। 

2 . Basic websites के लिए ये बढ़िया option है। 

3 . ये Hosting सबसे सस्ती होती है इसलिए सब इसका use  कर सकते  है।  

4 . इसकी C penel बहोत ही user friendly होती है। 

Shared Hosting के नुकसान   

1 . इसमें हम इस को limited server ( memory )  मिलता है। 

2 . इसमें server share होने की बजह से कुछ ऊपर - नीचे हो सकता है। 

3 . इसकी privacy और security बहोत बढ़िया नहीं होती है। 

4 . इसमें लगभग सारी companys हमारी ज्यादा मदद नहीं करती है। 

2 . VPN ( Virtual Private Server )

 

VPN Hosting में हमे एक पूरा CPU और उसका RAM दे दिया जाता है। जैसे हम मान लेते है हमे कहीं बाहर  जाना है तो रुकने के लिए हमे कमरे की जरूरत भी पड़ेगी। तो हम पूरा कमरा भाड़े पर ले लेते है। 

ठीक इसी तरह VPN Hosting में हमे एक पूरा CPU दे दिया जाता है। इसमें हमको खुली छूट मिलती है। इसमें हमारी site ज्यादा weak नहीं होती है लेकिन इसकी भी कुछ conditions है। 

VPN Hosting के फायदे 

1 . इस Hosting में हमे बेहतर सुभिधाएँ प्रदान की जाती है। 

2 . इसमें हमको एक dedicated hosting की तरह ही full control मिलता है। 

3 . हम इसे अपने तरीके से costomize कर सकते है। 

4 . Dedicated Hosting की तुलना में ये ज्यादा कीमती नहीं होती है।  इसे कोई भी खरीद सकता है। 

 5 . इसकी privacy और security बहोत बेहतर होती है। 


6 . इसमें हमको बेहतर मदद प्रदान की जाती है। 

VPN Hosting के नुकसान 

1 . इसमें हमको dedicated hosting की तुलना में कम सुभिधाएँ प्रदान की जाती है। 

2 . इसका use करने के लिए हमे technical जानकारी होनी चाहिए। 


3 . Dedicated Hosting 

जिस तरह shared hosting में एक ही CPU में बहोत सी sites host रहती है। Dedicated Hosting इससे बिलकुल उल्टा है। जैसे हम मान लेते है हमे कहीं बाहर जाना है तो हमे रुकने के लिए कमरे की जरूरत भी पड़ेगी। लेकिन हमारे पास ज्यादा पैसा है तो हम एक कमरा नहीं पूरा होटल ही भाड़े पर ले लेंगे। 

ठीक इसी तरह Dedicated Hosting भी होती है। Dedicated Hosting में पूरी hosting server पर एक ही site host रहती है। ये hostingसबसे तेज और महंगी होती है , क्योकि इसका पूरा भाड़ा एक ही व्यक्ति को देना पड़ता है। ये उनके लिए सही है जिनकी site पर बहोत ज्यादा traffic आता है। बहोत सारी e - commerce sites जैसे Amazone , Flipkart इत्यादि इसी Hosting पर चलती है। 

Dedicated Hosting के फायदे 

1 . इसमें हमको बहोत - बहोत सुभिधाएँ प्रदान की जाती है। 

2 . सभी Hosting की तुलना में इसमें हमको privacy और security की सुभिधाएँ बहोत बेहतर प्रदान की जाती है। 

3 . इसको हम पूरी तरह खुद से use कर सकते है। 

Dedicated Hosting के नुकसान 

1 . ये सभी Hosting की तुलना में महंगी होती है। 

2 . इसका use करने के लिए हमे technical जानकारी होनी बहोत जरूरी है। 

3 . यंहा पर कोई परेशानी होने पर हमे technicians को hire करना पड़ता है। 

4 . Cloud Web Hosting 



Cloud Web Hosting एक ऐसे प्रकार की hosting है जिसमे हमे बहुत सारे servers दे दिए जाते है। इसमें हमको बहुत सुभिधाएँ प्रदान की जाती है इसमें हमारी site weak नहीं होती चाहे कितना भी traffic क्यों न आ जाये। क्योकि हमे इसमें अपनी site के server का bakup बना कर दिया जाता है और ये बहुत भरोसेमंद होती है।  

जैसे हम मान लेते है हमको एक कमरा नहीं , एक होटल नहीं जिस बिल्डिंग में हमारा होटल है। बो बिल्डिंग ही हमे दे दी जाती है। 

Cloud Web Hosting के फायदे 

1 . इसमें हमारी site weak होने के chances न के बराबर होते है , क्योकि सभी चीजे cloud में उपलब्ध होती है। 

2 . इसमें high से high traffic को भी control किया जा सकता है। 

Cloud Web Hosting के नुकसान 

1 . इसमें हमको root access की सुबिधा प्रदान नहीं की जाती है। 

2 . सब Hosting की तुलना में ये Hosting सबसे महंगी होती है। 

Linux Web Hosting vs Windows Web Hosting 

Hosting खरीदते time हमारे पास 2 options होते है। पहला Linux Web Hosting और दूसरा Windows Web Hosting . लेकिन क्या आप ने कभी सोचा है , दोनों में अंतर क्या है ?

Linux Web Hosting एक open source operating system है , तभी हमे इसे use करने के लिए companys को ज्यादा पैसे नहीं देने पड़ते और ज्यादातर sites और blogs इसी hosting पर होते है। 

 Windows Web Hosting की लाइसेंस के लिए हमे companys को ज्यादा पैसे देने पड़ते है इस लिए ये महंगी होती है। ये linux hosting से थोड़ी ज्यादा बेहतर होती है।  

दोस्तों इस post में हम ने सीखा Web Hosting kya hai ? What is Web Hosting . अगर इससे related आपके मन में कोई question है तो आप हमसे नीचे comment में पूछ सकते है। 

धन्यवाद 

authorमेरा नाम शोभित सिंह है मैं उत्तर प्रदेश भारत का निवाशी हूँ। मैं एक पैशनेट Blogger हूँ मुझे नई - नई technology के बारे में सीखना और लोगो को सिखाना दोनों बेहद पसन्द है।
Learn More →

1 comment: