OTP kya hai aur OTP kam kaise karta hai ? What is OTP and how to OTP work ?
OTP kya hai aur OTP kam kaise karta hai ? What is OTP and how to OTP work ?
दोस्तों आज के time सायद ऐसा कोई भी नहीं होगा जो Android phone use करता हो और उसे OTP के बारे में न मालूम हो। दोस्तों अगर आपको OTP ( one time password ) के बारे में नहीं मालूम तो हम आपको बता देते है। आज के time में online transfer बढ़ते ही जा रहे है। किसी के पास time ही नहीं है कि बो व्यक्ति घर से बहार किसी को पैसे देने जाये। OTP ( one time password ) हमारी सुरक्षा के लिए।
FACEBOOK PAGE KAISE BANAYE , HOW TO CREATE FACEBOOK PAGE
INTERNET KYA HAI AUR INTERNET KAM KAISE KARTA HAI ? WHAT IS INTERNET AND HOW TO INTERNET WORK ?
FREE BLOG AUR WEBSITE KAISE BANAYE , HOW TO CREATE FREE BLOG AND WEBSITE
OTP क्या है ?
आज की online दुनिया में online tranzation बढ़ते ही जा रहे है। हम किसी को बिना देखे उसे पैसे transfer कर देते है तो रिश्क भी बहोत बड़ा होता है। जैसे हमने किसी को online 100000 रूपये transfer करने है तो हमने किसी tranzation app से पैसे transfer कर दिए और बो पैसा बांह तक पहुंचा ही नहीं जंहा पहुंचना था। इसी लिए OTP ( one time password ) का उसे किया जाता है और दिन प्रतिदिन OTP का उसे बढ़ता ही जा रहा है। आज के time में तो हम online खाना भी मंगा सकते है।
OTP काम कैसे करता है ?
दोस्तों मान लीजिये हमको किसी company से online phone खरीदना है। तो हम पहले अपना सब सेट कर लेंगे। अब बो company हमसे payment के लिए पूछेगी। तो हम अपना payment method select कर लेंगे और अपने payment की सारी informaition भर लेंगे।
अब बो company जिससे हम कुछ खरीद रहे है हमारे payment information के जरिये हमारे Bank को एक massage भेजेगी। कि भाई इस नाम का व्यक्ति हमारे यंहा से यह चीज खरीद रहा हैऔर मुझे इतने पैसे लेने है।
तो आप उस व्यक्ति के mobile number पर एक OTP ( one time password ) भेज दो। अब हमारे Bank की OTP ( one time password ) उस mobile number पर आएगी जो number आपके Bank account में save होगा।
ये OTP ( one time password ) 5 से 15 मिनट तक ही काम करता है। अब हम जैसे ही OTP ( one time password ) डालेंगे payment successful हो जायेगा। OTP ( one time password ) हमारी सुरक्षा के लिए हमे दिया जाता है , सोचो अगर हमारे पास OTP ( one time password ) न आये तो कोई भी हमारा पूरा पैसा गायब कर सकता है।
दोस्तों OTP ( one time password ) का इस्तेमाल online payment , online रिचार्ज , online shoping इत्यादि में किया जाता है।
दोस्तों इस post में हमने सीखा OTP kya hai aur OTP kam kaise karta hai ? What is OTP and how to OTP work ? अगर आपके मन में इससे related कोई question है तो आप हमसे नीचे comment में पूछ सकते है।
धन्यवाद
मेरा नाम शोभित सिंह है मैं उत्तर प्रदेश भारत का निवाशी हूँ। मैं एक पैशनेट Blogger हूँ मुझे नई - नई technology के बारे में सीखना और लोगो को सिखाना दोनों बेहद पसन्द है।
Learn More →
Post a Comment