Wordpress me free Blog aur Website kaise banaye , How to create free Wordpress Blog and Website
Wordpress me free Blog Website kaise banaye , How to create free Wordpress Blog Website
Wordpress क्या है ?
दोस्तों पहले हम जान लेते है , Wordpress क्या है ? तो मैं आप को बता देता हूँ , कुछ develpores ने मिलकर ( css , html , javascript , php ) से एक website बनाई है। जिसमे हमे coding की जरूरत नहीं पड़ती।
Wordpress की 2 websites है।
1 . Wordpress.com इसमें हमे Free Blog और Website बनाने का मौका मिलता है।
2 . Wordpress.org इसमें भी हमे Free Blog और Website बनाने का मौका मिलता है , लेकिन इसका इस्तेमाल हम तब कर सकते है। जब हमारे पास खुद की Domain और Hosting हो।
Wordpress पर Blog और Website same उसी तरह बनाते है , जैसे हम Blogger में बनाते है। अगर हम Blogger की बात करे तो हमको Blogger में इतने future नहीं मिलते , जितने हमे Wordpress में मिलते है। Wordpress एक सर्वे के हिसाब से बोलता है , दुनिया की 30 % websites Wordpress पर चलती है।
चलिए जानते है।
Wordpress me free Blog website kaise banaye
दोस्तों इस post में हम Wordpress.com की बात कर रहे है। Wordpress में Blog बनाने के लिए हमको जरूरत पड़ती है , एक gmail id , phone और net की।
आप अपने phone या computer के किसी भी browser में Wordpress.com search करिये , और Wordpress की ओफ्फिसल site पर click करिये।
1 . अब यंहा पर आपको Get started का option दिखेगा , इस पर click करिये। यंहा पर आपसे आपकी gmail id , username और password पूछेगा। आप अपने हिसाब से डाल लीजिये या फिर direct Google gmail id से sign up कर लीजिये।
2 . अब यंहा पर आपसे आपके Blog की category के लिए पूछेगा , आप यंहा पर अपने हिसाब से दाल लीजिये। मैंने यंहा पर blog डाला है, और continue पर click करिये।
3 . अब यंहा पर आपसे आपके Blog के About ( sab category ) के लिए पूछेगा , जैसे आप अपने Blog में किस चीज की बात करेंगे Fashion , Travel , Tech इत्यादि। आप अपने हिसाब से रख लीजिये , और continue पर click कीजिये।
FREE BLOG AUR WEBSITE KAISE BANAYE , HOW TO CREATE FREE BLOG AND WEBSITE
FREE BLOG AUR WEBSITE KAISE BANAYE , HOW TO CREATE FREE BLOG AND WEBSITE
4 . अब यंहा पर आपसे आपके Blog के contact ( help customers find you ) के लिए पूछेगा। यंहा पर आप अपना Gmail address डाल दीजिये , और continue पर click करिये।
5 . अब यंहा पर आपसे आपके Blog के site address के लिए पूछेगा , यंहा पर आप वही दीजिये जिसके related आप Blog बना रहे है। लेकिन याद रहे यंहा पर आप छोटे से छोटा नाम दीजिये , क्योकि इसी नाम से आप के Blog का URL link बनाया जायेगा। अब यंहा पर एक नया page खुलेगा। यंहा पर आप Free plan select कर लीजिये।
6 . यंहा पर आपसे फिर आपके Plan के लिए पूछेगा। फिर से आप Free plan select कर लीजिये।
अब आप की Wordpress site ready है। आप Visit site पर click करिये , और अपनी site को देखिये आप की site बन चुकी है।
दोस्तों इस post में हमने सीखा Wordpress me free Blog aur Website kaise banaye , How to create free Wordpress Blog and Website अगर आप के मन में इससे related कोई question है तो आप हमसे नीचे comment में पूछ सकते है।
धन्यवाद
मेरा नाम शोभित सिंह है मैं उत्तर प्रदेश भारत का निवाशी हूँ। मैं एक पैशनेट Blogger हूँ मुझे नई - नई technology के बारे में सीखना और लोगो को सिखाना दोनों बेहद पसन्द है।
Learn More →
सर आपका आर्टिकल काफी अच्छा होता है
ReplyDeleteमुझे बहुत ही पसंद आया आप बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिकते हो
क्या मेरी website
inhindimehelp.com
को चेक कर सकते हैं
सर आपका आर्टिकल काफी अच्छा होता है
ReplyDeleteमुझे बहुत ही पसंद आया आप बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिकते हो
क्या मेरी website
inhindimehelp.com
को चेक कर सकते हैं
You have given very good information in this article. Which I have liked very much.
ReplyDeleteyour blog is trusted.
I have a blog www.finoin.com which gives information about stock market and mutual fund investment.
Please give me a backlink on your website.
https://www.finoin.com/2021/01/Share-market-in-hindi.html
https://www.finoin.com/2021/01/Mutual-funds-in-hindi.html
Thank you ...
Thanks for this post, I really appriciate. I have read posts, all are in working condition. and I really like your writing style. Keep it up like.
ReplyDeleteIf you Know How to earn money by Facebook Page Click Here