Header Ads

GOOGLE ADSENSE ACCOUNT KE LIYE KAB APPLY KARE AUR GOOGLE ADSENSE ACCOUNT KAISE BANAYE ? WHEN TO APPLY FOR GOOGLE ADSENSE ACCOUNT AND HOW TO CREATE A GOOGLE ADSENSE ACCOUNT ?

GOOGLE ADSENSE ACCOUNT KE LIYE KAB APPLY KARE AUR GOOGLE ADSENSE ACCOUNT KAISE BANAYE ? WHEN TO APPLY FOR GOOGLE ADSENSE ACCOUNT AND HOW TO CREATE A GOOGLE ADSENSE ACCOUNT ?



दोस्तों अगर आप एक Blogger और Youtuber है तो आपको Google Adsense के बारे में जरूर मालूम होगा। दोस्तों हम आपको बता देते है जंहा पर हम online पैसे कमाने की बात करते है। वंहा पर हमारे दिमाक में सबसे पहले Google Adsense का ही नाम आता है और आना भी चाहिए क्योकि Google Adsense हमे पूरी security के साथ पैसा भेजता है और ये हमारे साथ एक पैसे का हेर - फेर नहीं करता है।
google-adsense-account-ke-liye-kab-apply-kare-aur-google-adsense-account-kaise-banaye-when-to-apply-for-google-adsense-account-and-how-to-create-a-google-adsense-account

Google Adsense account ke liye kab apply kare ?

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
GOOGLE ADSENSE KYA HAI AUR GOOGLE ADSENSE KAM KAISE KARTA HAI ?WHAT IS GOOGLE ADSENSE AND HOW TO GOOGLE ADSENSE WORK ?

दोस्तों Youtube में हमे Google Adsense account के लिए Apply करने से पहले 1000 subscriber और 4000 घंटे watch time पूरा करना होता है लेकिन Blogger में ऐसा नहीं है। दोस्तों Blogger में हम Google Adsense account के लिए कभी भी apply कर सकते है। 

लेकिन अगर आपको Google Adsense account का Approval पहली बार में ही लेना है तो आपको Google Adsense account के लिए apply करने से पहले थोड़ा ध्यान देना होगा। 

1 . जैसे आपके Blog में Privacy Policy , About Us , Contact Us और Sitemap जैसे pages तो जरूर होना चाहिए। 

2 . आपके Blog Theme का Design अच्छा होना चाहिए। जब तक आपके Blog का design अच्छा नहीं है तब तक आप कितनी भी मेहनत क्यों न कर लो Google Adsense आपको Approval कभी नहीं देगा और साथ ही आपके Blog पर Traffic भी नही आएगा। जैसे आप मान लो आपको कोई phone खरीदना है और दुकानदार आपको oppo के cover में iphone रख कर दे तो क्या आप मान लोगे की यह iphone है ठीक इसी तरह Blog भी है। 


3 . आपके Blog में Sociel icon ( facebook , istragram , google + , twiter इत्यादि )  जरूर होने चाहिए इससे Google Adsense को लगता है की ये व्यक्ति दिल से Blog पर मेहनत करता है और बराबर active रहता है।

4 . आपके Blog पर काम से काम 15 posts होनी चाहिए और साथ में per post 500 views भी होने चाहिए। 

Google Adsense account kaise banaye  ?

दोस्तों अगर आप Blogger Blog के लिए Google Adsense account बना रहे है तो आप अपने Blogger Blog में Earning पर click करके , sign up for adsense पर click करके Google Adsense account बना सकते है। 

google-adsense-account-ke-liye-kab-apply-kare-aur-google-adsense-account-kaise-banaye-when-to-apply-for-google-adsense-account-and-how-to-create-a-google-adsense-account
दोस्तों हो सकता है आपको शुरुआत में sign up का option  न मिले लेकिन जैसे ही आपकी 5 से 6 posts publish हो जाएँगी आपको sign up का option दे दिया जायेगा। दोस्तों इस post में हम Google Adsense की website पर जाकर Google Adsense account बनाएंगे।

1 . सबसे पहले आप अपने computer या phone के किसी भी Browser में Google Adsense.com  search कीजिये और इसकी officiel website पर click कीजिये।

2 . अब आपके सामने एक page open होगा यंहा पर ( sign up now ) पर click कीजिये।

3 . अब आपके सामने एक नया page open होगा यंहा पर आपको अपने Blog का ( URL ) link और ( Gmail address ) डालकर ( YES ) करके ( save and continue ) पर click करना है।

4 . अब आपके सामने एक ( Popup ) open होगा यंहा पर आप ( get started ) पर click कीजिये।

google-adsense-account-ke-liye-kab-apply-kare-aur-google-adsense-account-kaise-banaye-when-to-apply-for-google-adsense-account-and-how-to-create-a-google-adsense-account


5 . आपके सामने फिर से एक नया page open होगा यंहा पर आपको अपना Address भरना है  -

1 . Account type   - individual 

2 . Name and address   - अपना नाम ( आपको याद रहे आपकी age 18 + होनी चाहिए )

3 . Address line 1   - अपने village का नाम

4 Address line 2   - अपने post office की जगह का नाम

5 . Town / city   - अपने जिले का नाम

6 . Postcode   - अपना लोकल postcode

7 . State   - अपने राज्य का नाम

8 . Phone number ( optional )   -  अपना चालू mobile number

google-adsense-account-ke-liye-kab-apply-kare-aur-google-adsense-account-kaise-banaye-when-to-apply-for-google-adsense-account-and-how-to-create-a-google-adsense-account



ये सब भरने के बाद आप ( Sumbit ) पर click कीजिये। हो  सकता है यंहा पर आपको एक ( code ) दिया जाये ये code आपको अपने Blog के HTML code के ( head ) में pest करना है और save theme कर देना है फिर get started पर click करना है।

अब आप ने अपने Google Adsense के account के लिए apply कर दिया है ये लोग आपकी website ( blog ) की सारी information check करने के बाद 10 दिनों के अंदर आपको आपके gmail पर mail कर देंगे कि आपकी website ( blog ) Ad लगाने के लिए तैयार है या कोई कमी है। आप वो कमी पूरी करने के बाद Adsense के लिए दुबारा apply कर सकते है।

दोस्तों इस post में हमने सीखा GOOGLE ADSENSE ACCOUNT KE LIYE KAB APPLY KARE AUR GOOGLE ADSENSE ACCOUNT KAISE BANAYE ? WHEN TO APPLY FOR GOOGLE ADSENSE ACCOUNT AND HOW TO CREATE A GOOGLE ADSENSE ACCOUNT ? अगर आपके मन में इससे related कोई question है तो आप हमसे नीचे comment में पूछ सकते है।

धन्यवाद

authorमेरा नाम शोभित सिंह है मैं उत्तर प्रदेश भारत का निवाशी हूँ। मैं एक पैशनेट Blogger हूँ मुझे नई - नई technology के बारे में सीखना और लोगो को सिखाना दोनों बेहद पसन्द है।
Learn More →

1 comment: