Header Ads

HTTP Website ko HTTPS Website me kaise change kre ? How to change HTTP Website to HTTPS Website ?

HTTP Website ko HTTPS Website me kaise change kre ? How to change HTTP Website to HTTPS Website ?

Http Website और Https Website में क्या अंतर है? 


दोस्तों अगर आपको नहीं मालूम तो हम आपको बता देते है। Http ( Hyper Text Transfer Protocal ) और Https ( Hyper  Text Transfer Protocal Secure ) में क्या अंतर है ?

Http Website में हमारी security बेहतर नहीं होती है इस site को कोई भी आसानी से Hack कर सकता है। Https Website में हमारी site secure हो जाती है। जैसे हम मान लेते है हमे घर से कंही बाहर जाना है तो हमने दरबाजे में कुण्डी लगाई और चले गए इसे कोई भी आसानी से खोलकर कुछ भी चोरी कर सकता है। दूसरी तरफ हम दरबाजे पर ताला लगा कर गए तो इतनी जल्दी कोई कुछ चुरा नहीं सकता है। ठीक इसी तरह Http और Https है। 

http-website-ko-https-me-kaise-change-kre- how-to-change-http-website-to-https-website

 अपनी Website को Http से Https में कैसे change करे ?


तो हम आपको बता देते है Cloudflare नाम से एक Website है जो हमे Free में Http Website को Https Website में change करने देती है। 


1 . सबसे पहले आप अपने phone या computer के  किसी भी browser में cloudflare.com search करिये और Cloudflare की officiel website पर click करिये। 

2 . यंहा पर आप Get started पर click करिये , अब आपसे Account बनाने के लिए कहेगा। अगर आपके पास account पहले से है तो आप susername और password डाल कर log in कर सकते है। 

3 . यंहा पर आप अपना Gmail address और password डाल कर create account पर click करिये। 

 4 . अब यंहा पर आपसे आपकी Website Add करने के लिए बोलेगा। आप अपनी site का URL यंहा पर डाल  दीजिये और Add site पर click करिये। 

 http-website-ko-https-me-kaise-change-kre- how-to-change-http-website-to-https-website
5 . Website Add करने के बाद आप को एक popup दिखाई देगा। उसी के नीचे Next पर click करिये। 

6 . अब ये आपसे आपके Plan के लिए पूछेगा तो आप Free plan select कर लीजिये। Free plan select करने के बाद आप Conform plan पर click करिये। click करने के बाद आप Purchase पर click कीजिये। 

7 . यंहा पर Cloudflare आपकी Website का sara data access करके दिखायेगा। यंहा पर आपको  सारे record के ऊपर cloud on कर देना हैऔर continue पर click करना है। 

 8 . Continue पर click करने के बाद आपसे आपके Nameserver change करने के लिए बोलेगा , तो यंहा से आप Cloudflare का Nameserver copy करके अपने Website के Nameserver पर pest कर दीजिये और save कर दीजिये। save करने के बाद आप continue पर click कीजिये।  


http-website-ko-https-me-kaise-change-kre- how-to-change-http-website-to-https-website


9 . अब यंहा पर आप से बोलेगा आपका DNS status Active नहीं है। इसको Active होने में 24 से 48 घंटे का time लग सकता है क्योकि ये हमारी IP address  change लाता है तभी तो हमारा real IP address किसी को  दिखाई नहीं देता है।

10 . अब आप 24 घंटे के बाद Recheck करिये और बाकि settings कीजिये। Status Active होने के बाद आप अपनी Cloudflare Website में अपनी site के  dashboard में जाइये। 

11 . यंहा पर आपको ऊपर एक Crypto करके option दिखेगा उस पर click करिये। Click करने के बाद आपके सामने एक नया page खुलेगा ( SSL बाले page में आप FULL कर दीजिये इससे आपकी website Http से Https में खुलेगी )  अब नीचे की ओर ( Always use Https ) का page देख लीजिये और इसको ( ON ) कर दीजिये। अगर आप इसको on नहीं करोगे तो  आपकी site Http और Https दोनों में खुलेगी। 

http-website-ko-https-me-kaise-change-kre- how-to-change-http-website-to-https-website

12 . अब आप ऊपर की तरफ देखेंगे तो आपको Speed का option दिखेगा इस पर click कीजिये। अब आप के सामने एक नया page खुलेगा ( Auto Minify बाले page में आप Javascript , CSS , HTML तीनो पर right का निशान लगा दीजिये ) इससे आपकी की Hosting में ज्यादा कचरा नहीं होगा और आपकी Website  Fast हो जाएगी। 

http-website-ko-https-me-kaise-change-kre- how-to-change-http-website-to-https-website


अब आपकी Website Http से Https में change हो गयी है। Cloudflare में जितनी भी काम की चीजें थी सारी हमने आपको बता दी है इसमें आप ज्यादा छेड़खानी न करे क्योकि एक छोटी सी गलती में आपकी साइट बंद हो सकती है , हाँ अगर आपको जानकारी है तो आप कुछ भी कर सकते हो। इसमें और भी बहोत से futures है। 

दोस्तों इस post में हमने सीखा HTTP Website ko HTTPS Website me kaise change kre ? How to change HTTP Website to HTTPS Website ? अगर इससे related आपके मन में कोई भी question है तो आप हमसे नीचे comment में पूछ सकते हो। 

धन्यवाद 

authorमेरा नाम शोभित सिंह है मैं उत्तर प्रदेश भारत का निवाशी हूँ। मैं एक पैशनेट Blogger हूँ मुझे नई - नई technology के बारे में सीखना और लोगो को सिखाना दोनों बेहद पसन्द है।
Learn More →

No comments