MICROSOFT ACCOUNT KAISE BANAYE YA EMAIL ACCOUNT KAISE BANAYE ? HOW TO CREATE MICROSOFT ACCOUNT Y HOW TO CREATE EMAIL ACCOUNT ?
MICROSOFT ACCOUNT KAISE BANAYE YA EMAIL ACCOUNT KAISE BANAYE ? HOW TO CREATE MICROSOFT ACCOUNT Y HOW TO CREATE EMAIL ACCOUNT ?
दोस्तों हम आपको बता देते है Microsoft की सुविधाएं लेने के लिए हमे Microsoft account की जरूरत पड़ती है इसे हम microsoft email account भी कह सकते है। दोस्तों Email account तीन companys provide कराती है Email ( microsoft मतलब electronic mail ) , Ymail ( yahoo mail ) और Gmail ( Google mail ) .
दोस्तों email ( electronic mail ) , ymail ( yahoo mail ) और gmail ( google mail ) तीनो एक ही तरह से काम करते है। दोस्तों email का fullform electronic mail होता है और ये तीनो ही email है। अब आप सोच रहे होंगे email , ymail और gmail तीनो ही email है तो इनका नाम क्यों change है तो हम आपको बता देते है ये तीनो companys का अपना - अपना Domain ( company ) name है।
दोस्तों microsoft email office में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है , ymail ( yahoo mail ) पुराने time में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता था और gmail ( google mail ) ने तो present time में सबके रिकार्ड तोड़ दिए है जो भी व्यक्ति android phone रखता है उसके phone में एक gmail account जरूर होता है।
Microsoft account kaise banaye ?
1 . दोस्तों सबसे पहले आप अपने computer या phone के किसी भी browser में ( microsoft sign up ) search करिये और इसकी officiel website पर click कीजिये।
2 . अब आपके सामने एक page open होगा यंहा पर आप ( sign in with microsoft ) पर click कीजिये।
3 . फिर आपके सामने एक page open होगा यंहा पर आप ( create one ) पर click कीजिये।
4 . अब फिर से आपके सामने एक page open होगा यंहा पर आप ( get a new email address ) पर click कीजिये और अपने हिसाब से email address ( अपना नाम ) डाल लीजिये और आप अपने हिसाब से Outlook.com या Hotmail.com select कर लीजिये। अब आप Next पर click कीजिये।
5 . अब आपके सामने एक नया page open होगा यंहा पर आपको अपना password डालना है और Next पर click करना है। इसी password से आप अपने microsoft account को access कर पाएंगे।
6 . अब आपके सामने फिर से एक नया page open होगा यंहा पर आपको recaptcha ( फोटो ) में दिए हुए characters को नीचे डालना है और Next पर click करना है।
7 . अब फिर से आपके सामने एक नया page open होगा यंहा पर आपको अपना mobile नंबर डालना है। ऊपर आप अपनी country select कर लीजिये और mobile नंबर डालने के बाद आप ( send code ) पर click कीजिये।
8 . Send code पर click करते ही 5 मिनट के अंदर आपके mobile नंबर पर एक OTP ( one time password ) आएगा इसको आप नीचे ( entar the access code ) में डाल लीजिये और Next पर click कीजिये।
9 . अब आपके सामने आपके microsoft email account का dashboard open हो जायेगा। अब आपका microsoft email account ready है।
10 . अब आप अपने microsoft email account के dashboard में ऊपर की तरफ ( your info ) पर click कीजिये और (Add a picture ) पर click करके अपने हिसाब से फोटो लगा लीजिये। यंहा पर आप अपना नाम भी ( Add name ) पर click करके Add कर सकते है।
अब आपका microsoft email account बिलकुल ready है आप अपने हिसाब से set up कर सकते है।
दोस्तों इस post में हमने सीखा MICROSOFT ACCOUNT KAISE BANAYE YA EMAIL ACCOUNT KAISE BANAYE ? HOW TO CREATE MICROSOFT ACCOUNT Y HOW TO CREATE EMAIL ACCOUNT ? अगर आपके मन में इससे related कोई question है तो आप हमसे नीचे comment में पूछ सकते है।
धन्यवाद
मेरा नाम शोभित सिंह है मैं उत्तर प्रदेश भारत का निवाशी हूँ। मैं एक पैशनेट Blogger हूँ मुझे नई - नई technology के बारे में सीखना और लोगो को सिखाना दोनों बेहद पसन्द है।
Learn More →
Post a Comment