BLOGGER ME EMAIL SUBSCRIBE WIDGET KAISE ADD KARE ? HOW TO ADD EMAIL SUBSCRIBE WIDGET IN BLOGGER ?
BLOGGER ME EMAIL SUBSCRIBE WIDGET KAISE ADD KARE ? HOW TO ADD EMAIL SUBSCRIBE WIDGET IN BLOGGER ?
दोस्तों हम आपको बता देते है Email subscribe widget से हमारे Blog का Traffic बढ़ता है। जो व्यक्ति हमारे Blog को subscribe करता है उसके पास एक notification पहुँचता है email के जरिये जब हम कोई post upload करते है। Google की ही Feedburner के नाम से एक website है जो हमे free में Email subscribe widget add करने देती है।
Blogger me Email subscribe widget kaise add kre ?
1 . सबसे पहले आप अपने computer या phone के किसी भी browser में feedburner.com search करिये और feedburner की officiel website पर click कीजिये।
2 . यंहा पर आपसे sign in करने के लिए बोलेगा। आप अपना email address select कर लीजिये और password डाल कर sign in कर लीजिये , और next पर click कीजिये।
3 . अब आपके सामने एक नया page open होगा। यंहा पर आपको अपने उस Blog का URL link डालना है जिस Blog पर आप Email subscribe widget add करना चाहते है। तो आप URL link डाल लीजिये और next पर click कीजिये।
4 . अब फिर आपके सामने एक नया page open होगा। यंहा पर आप देख लीजिये कि आपके Blog का URL link सही है और next पर click करिये।
5 . अब फिर से आपके सामने एक नया page open होगा। यंहा पर आपको कुछ नहीं करना है आप next पर click कीजिये।
6 . फिर आपके सामने एक नया page open होगा। यंहा पर भी आपको कुछ नहीं करना है आप next पर click कीजिये।
8 . अब आपके सामने एक नया page open होगा। यंहा पर आपको सारी जगहों पर ( Right ) का निशान लगा लेना है और next पर click करना है।
9 . अब फिर से आपके सामने एक नया page open होगा। यंहा पर आपको ऊपर की तरफ तीसरे ( Publicize ) बाले option पर click करना है और next पर click करना है।
10 . फिर से आपके सामने एक नया page open होगा। यंहा पर आपको ( Email subscription ) पर क्लिक करना है। Email subscription पर click करने के बाद आप ( Activate ) पर click कीजिये।
11 . Activate पर click करने के बाद आप अपनी Language select कर लीजिए और नीचे ( Typepad ) में Blogger select कर लीजिये। अब आप Typepad के ऊपर बाला पूरा ( code ) copy कर लीजिये और ( Go ) पर click कीजिये।
12 . अब आपके सामने एक नया page open होगा। यंहा पर आप ( Tittle ) बाले option में एक tittle डाल लीजिये और ( Edit content ) पर click करके पूरा code जो आपने copy किया था बो यंहा पर pest कर दीजिये। अब आप ( Add widget ) पर click कीजिये।
13 . Add widget पर click करते ही आप अपने Blog के Layout में पहुंच जायेगे। यंहा पर आप ( save arrangement ) पर click करिये। अब आपका email subscribe widget add हो गया है। आप view blog पर click कीजिये और एक बार refresh करके देख लीजिये आपका email subscribe widget ready है।
दोस्तों इस post में हमने सीखा BLOGGER ME EMAIL SUBSCRIBE WIDGET KAISE ADD KARE ? HOW TO ADD EMAIL SUBSCRIBE WIDGET IN BLOGGER ? अगर आपके मन में related कोई question है तो आप हमसे नीचे comment में पूछ सकते है।
धन्यवाद
मेरा नाम शोभित सिंह है मैं उत्तर प्रदेश भारत का निवाशी हूँ। मैं एक पैशनेट Blogger हूँ मुझे नई - नई technology के बारे में सीखना और लोगो को सिखाना दोनों बेहद पसन्द है।
Learn More →
Thankss sir website kaise banaye
ReplyDeleteI wanted to thank you for this excellent read!! I definitely loved every little bit of it. I have you bookmarked your site to check out the new stuff you post. Zendable
ReplyDelete