Header Ads

Internet kya hai aur Internet kam kaise karta hai ? What is Internet and how to Internet work ?

Internet kya hai aur Internet kam kaise karta hai ? What is Internet and how to Internet work ?


दोस्तों आज के time में सब Internet के जरिये एक - दूसरे से जुड़े हुए है। Internet एक बहोत ही बेहतर चीज है यद् करो बो बाबा का time जब बाबा को कोई massage किसी को भेजना होता था , या तो बो खुद जाते या फिर massage post करते थे। 

लेकिन आज के time में हमे Internet से बहोत फायदा होता है हमारे पैसे और time दोनों बचते है। 

internet-kya-hai-aur-internet-kam-kaise-karta-hai-what-is-internet-and-how-to-internet-work

Internet क्या है ?


दोस्तों Internet सारी दुनिया की devices का एक जाल बन चुका है। जो हमे हमारे IP address के जरिये दुनिया की सारी devices से जोड़ता है। जैसे हम मान लेते है हमारे चार friends है और उन्होंने कभी नये phones ख़रीदे , अब उन्हें Internet use करना है। अब बो अपने mobile server ( net ) के IP address के जरिये एक - दूसरे से जुड़ सकते है। अब हमारे बो friends भी इसी जाल में जुड़ गए है।

DOMAIN KAISE KHARIDE BIGROCK AUR GODADDY SE , HOW TO BUY DOMAIN BIGROCK AND GODADDY

FREE BLOG AUR WEBSITE KAISE BANAYE , HOW TO CREATE FREE BLOG AND WEBSITE

IP address क्या है ?

IP ( internet protocol ) address हमे हमारे internet server ( sim ) की company के जरिये मिलता है , और इसी IP address के जरिये हम एक - दूसरे के devices से connect हो पाते है। जैसे हम मान लेते है हमने internet server Airtel , Idia , Jio , Vodafone इत्यादि से ख़रीदा है , तो ये companyes हमे IP  ( internet protocol ) address देती है और इसके के जरिये हम एक - दूसरे से online connect होपाते है। 

Internet की खोज कब हुई ?    

दोस्तों Internet की खोज कई लोगो ने मिलकर की थी। सबसे पहले लियोनार्ड क्लोराक ( Leonard Kleinrock ) ने Internet बनाने के बारे में सोचा बाद में 1962 में J . C . R . Linklider ने Internet बनाने के लिए रोबर्ट टेलर ( Robert Tylor ) की मदद ली और एक network बनाया जिसका नाम ( arpanet ) था। Apranet को Telnet के नाम से 1974 में व्यवसाय के रूप में लाया गया। India में Internet 80 के दशक में आया। 

Internet के फायदे 

 Internet के जरिये हम online payment , online shoping , online ticket booking इत्यादि और अपने friends और familys से online chat और बात कर सकते है। 


Internet के नुकसान 

Internet  को ज्यादा use करने से हमारी आँखे , दीमाक इत्यादि कमजोर होने लगता है और हमारी privacy बिलकुल ही ख़तम हो जाती है। 

दोस्तों इस post में हमने सीखा  Internet kya hai aur Internet kam kaise karta hai ? What is Internet and how to Internet work ? अगर आपके मन में इससे related कोई question है तो आप हमसे नीचे comment में पूछ सकते है। 

धन्यवाद 

authorमेरा नाम शोभित सिंह है मैं उत्तर प्रदेश भारत का निवाशी हूँ। मैं एक पैशनेट Blogger हूँ मुझे नई - नई technology के बारे में सीखना और लोगो को सिखाना दोनों बेहद पसन्द है।
Learn More →

2 comments: