free Blog aur Website kaise banaye , How to create free Blog and Website
FREE BLOG AUR WEBSITE KAISE BANAYE ?
Blog kaise banaye ? Website kaise banaye ?
अगर आप इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते है , तो आप ने Blog या Website के बारे में जरूर सुना होगा | Blog या Website बना कर आप घर से ही बहोत सारा पैसा कमा सकते हो | आज की दुनिया का सबसे बड़ा और अनोखा अबिस्कर है Internet और Online word का सबसे बड़ा और सबसे अच्छा Platefarm है ,Blog या Website जिसके जरिये घर बैठ कर बहोत सारा पैसा कमा सकते हो | आप ने कभी सोचा है की जब हमें किसी चीज की जानकारी चाहिए होती है तो हमारे दिमाक में सबसे पहले Google का नाम आता है | क्या आप को पता है यह सारा Data आता कहाँ से ? यह वही Data होता है जो लोग Blog या Website बनाकर Google को बता देते है हमारे Blog या Website यह चीज है , फिर यह Data Google अपने Search system में Save कर लेता है और जब कोई इसे Search करता है तो Google वही Data उठाकर दिखा देता है |
Website kya hai aur Website kaise banaye ?
Website kaise banaye ये जानने से पहले हम जान लेते है की Websiteकहते किसे है ? एक Website और Blog में अंतर क्या है ? जब हम Website की बात करते है तो सबसे पहले हमारे दीमाक में Facebook का नाम आता है | Website को हम Company भी बोल सकते है जैसे की Facebook Website के साथ - साथ दुनिया की बहोत बड़ी Company बन चुकी है | Facebook का काम बस ये है इसके जरिये हम अपने Friends या Family के साथ Online बात या Chat कर सकते है और अपने Photos और Videoes share कर है | इसी तरह Google भी एक Website है जो हमको हमारे सबालो का जबाब देता है |
BLOGGER BLOG WEBSITE KO CUSTOMIZE KAISE KARE , HOW TO CUSTOMIZE BLOGGER BLOG WEBSITE
BLOGGER BLOG WEBSITE KO CUSTOMIZE KAISE KARE , HOW TO CUSTOMIZE BLOGGER BLOG WEBSITE
Website kaise banaye ?
हमे एक Website बनाने के लिए बहोत साडी चीजों की जरूरत पड़ती है , और सबसे जरूरी चीज है पैसा, फिर Hosting और आखरी में Web Programming जैसे ( css , php , javascript , net ) आदि की जानकारी होना बहोत जरूरी है , लेकिन अगर आप के पास पैसा है तो आप अपनी Website को Thirdparty ( web developer ) से भी बनबा सकते है | अब हम जानते है
Free Website कैसे बनाते है ?
Free Website kaise banaye ?
हम Free Website भी बड़ी आसानी से बना सकते है , कुछ Website है जो हमे Online Website बनाने का Platefarm प्रदान करती है , हम इन Websites के जरिये बिना Coding को छुए Website बड़े आसानी से बना सकते है ,मैंने नीचे कुछ Websites के नाम दिए है , आप इन Websites के जरिये बड़े आसानी से Free Website बना सकते है | अगर आप को इन Websites की जानकारी नहीं है तो आप मुझ से पूछ सकते है |
4 . www.sitesbey.com
Blog kya hai aur Blog kaise banaye ?
Blog , Website से बहोत अलग होता है , Website के बारे में हम ऊपर जान चुके है , अब हम Blog के बारे में जानते है , जैसे मन लेते है हमारी एक Company है जिसमे हम कुछ Product बनाते है हमने उसके लिए एक Website भी बना ली पर हमारे Product के बारे में बाहरी दुनिया में हमारी मदद Blog करता है | उन Product के बारे में हम अपने Blog पर Share करते है | हम जो भी चीज Google में Search करते है बो हमे ज्यादातर Blog के जरिये ही दिखाया जाता है ,अब आप समझ गए होंगे Blog किसे कहते है |
Free Blog kaise banaye ?
Free Blog उसे कहते है जिसमे हमे कोई पैसा नहीं लगाना होता , अगर आप को Blog सीखना है तो आप पहले Free Blog से ही सीखे , जब आप को Blog की जानकारी हो जाये तो आप पैसे भी खर्च कर सकते है | Free Blog बनाने के लिए 2 अच्छे Plateform है , पहला Blogger ,दूसरा Wordpress |
Blogger me free Blog kaise banaye ?
सबसे पहले आप Google में Blogger.com search करो लेकिन आप को याद रहे आप उसी Gmail से Search करे जिस Gmail से आप को Blog बनाना है | आप Google के किसी भी Browser में Blogger.com Search कर सकते है , आप को बता दूँ Blogger.com Google का ही Plateform है |
2 . यंहा पर अपनी Gmail id और Password देके के login कर ले, अगर आप पहले से Google में login है तो हो सकता है आप से login के लिए न पूछे।
3 . Login होने के बाद वंहा आपको left side में NEW BLOG का बटन मिलेगा उस पर click करिये।
4 . आपके Browser में एक new popup खुलेगा , यंहा आपको ,आपकी Blog की details डालनी है।
Title . यंहा आप को अपने Blog का नाम लिखना है।
Address . यंहा आप को अपने Blog का Domain नाम देना है , यह वही नाम है जिससे आपके Blog की URL link बनेगी।
Template . ये आपके Blog का डिजाइन होता है , आप इसको बाद में change भी कर सकते हो।
5 . सब fill up करने के बाद CREATE BLOG बटन पर click करिये।
अब आप का Blog बन गया है , address field में आप ने जो नाम दिया होगा , बो आप के Blog का address है , जैसे teckonline.blogspot.com .Free Blog हमेसा Sub domain के साथ आता है।
Wordpress me free Blog kaise banaye ?
Wordpress में Blog बनाना Blogger जैसा ही है , तो चलिए जानते है।
2 . यंहा पर आपको 2 options मिलेंगे , एक है Website के लिए और एक Blog के लिए , दोनों में कोई फर्क नहीं है। बस आप को Blog और Website के लिए अलग -अलग Theme का मौका मिलता है , आप दोनों में से कोई भी select कर लो।
3 . मैंने Blog select किया , next page में ये आप से आपके Blog की Category पूछता है , इसमें आप को वही select करना है जिसके related आप Blog बना रहे हो।
4 . Next page में ये आप से आपकी Category की sub category पूछेगा आप अपने हिसाब से select कर लो।
5 . फिर ये आप से Theme select करने के लिए पूछेगा आप कोई भी कर लो।
6 . Next page में ये आप से आप को Domain के लिए पूछेगा , आप अपने हिसाब से select कर लो फिर Free के button पर click करो।
7 . फिर आप से plan के लिए पूछेगा आप Free select कर लो।
8 . अब आप को अपना account बनाना है ,यंहा पर आप अपना Gmail id और password दाल के CREATE MY ACCOUNT पर click करिये।
अब आपकी Wordpress Blog तैयार है ,अब बस आप को एक बार अपनी Gmail account को verify करना है। आपकी Wordpress Blog /Website तैयार है।
इस post में हमने सीखा Free Blog aur Website kaise banaye इससे related आप के मन में कोई भी सबाल हो तो आप मुझसे बेझिझक पूछ सकते है , ये post आपको कैसी लगी नीचे comment में जरूर बताना।
घन्यबाद ,
मेरा नाम शोभित सिंह है मैं उत्तर प्रदेश भारत का निवाशी हूँ। मैं एक पैशनेट Blogger हूँ मुझे नई - नई technology के बारे में सीखना और लोगो को सिखाना दोनों बेहद पसन्द है।
Learn More →
Fantastic
ReplyDeletethanks bhai
DeleteThank you!! Meganto par website kaise banaye iske baare mein ek special post kariye. I am waiting...
ReplyDeletehttp://blog.rajcreatives.com/
Nice Post Bahot Badhiya, Thanks
ReplyDeleteAisihi Post Dalte Rahe
HindiTechGK ( Free Blogging Study )
Aapka adsense approve ho gya h kya?
ReplyDelete