Blogger me Sociel Share buttons kaise lagaye ? How to insert Sociel Share buttons in Blogger ?
Blogger me Sociel Share buttons kaise lagaye ? How to insert Sociel Share buttons in Blogger ?
दोस्तों अगर आपको नहीं मालूम तो हम आपको बता देते है। अगर आप Blog या Website चलते है या चलाने के लिए सोच रहे है तो आपको Sociel share buttons के बारे में जानना बहोत जरूरी है।
अगर हम blog या website चलते है तो हमे अपने blog या website पर sociel share buttons लगाना बहोत जरूरी है इससे हमारे blog या website का Traffic बढ़ता है। जैसे हम मान लेते है हमारी post किसी व्यक्ति ने पड़ी और बो पोस्ट उसे अच्छी लग गयी।
अब बो व्यक्ति हमारी post को अपने friends के पास शेयर करना चाहता है तो अगर हमारे blog या website में sociel share buttons ही नहीं होंगे तो बो व्यक्ति कैसे शेयर करेगा।
इससे उस व्यक्ति का कोई नुक़सान नहीं बल्कि हमारा ही नुक़सान है। हमे free में Traffic मिल रहा था बो भी हमारे हाथ से चला गया।
Blogger me Sociel share buttons kaise lagaye ?
अब हम आपको बता देते है Addthis के नाम से एक website है जो हमे free में sociel share buttons लगाने देती है। हम इस post में Blogger पर sociel share buttons लगाने की बात कर रहे है अगर आप Wordpress पर sociel share buttons लगाना चाहते है तो आपको wordpress में बहोत से sociel share buttons plugins मिल जायेगे।
1 . सबसे पहले आप अपने phone या computer के किसी भी browser में Addthis.com search करिये और addthis की officiel website पर click करिये।
2 . अब यंहा पर आपसे account बनाने के लिए बोलेगा। यंहा पर आपको Google का option दिखेगाआप इस पर click करिये। अब ये आपसे आपके Gmail account के लिए पूछेगा की आप किस gmail account से log in करना चाहते है। अगर आप एक ही gmail id चलाते है तो हो सकता है ये आप से न पूछे। आप select कर लीजिये।
3 . अब आप के सामने एक नया page खुलेगा। यंहा पर आपसे आपके gmail address और country के बारे में पूछेगा। आप अपना gmail address और country select कर लीजिये और Register पर click कीजिये।
4 . फिर से आपके सामने एक नया page खुलेगा। यंहा पर आपसे आपके ( select a tool ) के लिए पूछेगा। आप share buttons पर click कीजिये।
5 . यंहा पर आपसे आपके sociel buttons की setting के लिए बोलेगा। आप अपने हिसाब से setting कर लीजिये और continue पर click कीजिये।
6 . अब यंहा पर एक नया page खुलेगा। यंहा पर आप एक -एक करके setting कर लीजिये और ( + ) बाले option पर आपसे sharing services के लीजे पूछेगा। यंहा पर आप चाहे तो autometic रहने दीजिये या फिर select you पर click करके अपने हिसाब से setting कर लीजिये। नीचे आपसे number of services के लिए पूछेगा। आप को जितने भी buttons screen पर चाहिए आप select कर लीजिये।
7 . अब आप दूसरे option पर click करिये। यंहा पर आपसे आपके buttons के ( disign ) के लिए पूछेगा। आप अपने हिसाब से disign कर लीजिये और सबसे नीचे ( Lebel ) बाले option में 100 डाल दीजिये। इससे आपको फायदा ये होगा जब भी आप post publish करोगे तो आपके visiters को share buttons में 100 shares दिखाई देंगे।
8 . अब आप तीसरे option पर click करिये। यंहा पर आपसे आपके share buttons के ( countes ) के लिए पूछेगा। यंहा पर आप ( share counter type ) में total कर दीजिये। इससे आपके shares का total count होगा और आपके visiters को लगेगा ये post ज्यादा share हुई है तो बो भी share कर देंगे।
नीचे ( share count minimmum ) में आप 100 कर दीजिये। कभी -कभी ऐसा होता है की आप को किसी post पर ज्यादा like दीखते है तो आप भी like कर देते हो इससे हमे same फायदा होगा।
9 . अब आप चौथे option पर click करिये। यंहा पर आपसे पूछेगा आप ( position ) share buttons कहा पर दिखाना चाहते हो। आप desktop में कहा पर और mobile में कहा पर दिखाना चाहते है। आप अपने हिसाब से select कर लीजिये और बाकी difalt ही रहने दीजिये।
10 . अब आप Activate tool पर click कीजिये। ये आपको एक code देंगे। इस code को आप copy कर लीजिये।
FREE BLOG AUR WEBSITE KAISE BANAYE , HOW TO CREATE FREE BLOG AND WEBSITE
11 . अब आपको जाना है अपने उस blog में जिस blog में आप share buttons लगाना चाहते है। Blog में जाने के बाद आप ( Theme ) पर click करिये। Theme पर click करने के बाद आप ( Edit html ) पर click करिये।
12 . Edit HTML पर click करने के बाद आप अपने Blog की ( coding ) में एक बार entar करिये और ( ctrl - f ) दबाकर ( Head ) search करिये। Head search करने के बाद head के सामने एक enter करिये। और बो code जो आप ने copy किया था बो यंहा पर ( ctrl - V ) दबाकर pest कर दीजिये और save theme कर दीजिये।
अब आपके Blog में sociel share buttons add हो गए है। आप एक बार Refresh करके देख लीजिये।
दोस्तों इस post में हमने सीखा Blogger me Sociel Share buttons kaise lagaye ? How to insert Sociel Share buttons in Blogger ? अगर आपके मन में इससे related कोई question है तो आप हसमे नीचे comment में पूछ सकते हो।
धन्यवाद
मेरा नाम शोभित सिंह है मैं उत्तर प्रदेश भारत का निवाशी हूँ। मैं एक पैशनेट Blogger हूँ मुझे नई - नई technology के बारे में सीखना और लोगो को सिखाना दोनों बेहद पसन्द है।
Learn More →
Very good article keep it up
ReplyDelete